रिषिकेष, सितम्बर 24 -- उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग के अभियान नवरात्रि नवशक्ति नवसंकल्प के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा व महिला अधिकारों से जुड़ी विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गईं। बुधवार को दून मार्ग स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आत्मरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सुरक्षा एवं सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य का भविष्य तभी सशक्त होगा, जब हमारी बेटियाँ आत्मविश्वासी, जागरूक और सुरक्षित होंगी। सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेकर वे न केवल अपनी सुरक्षा कर सकती हैं बल्कि समाज को भी जागरूक कर ...