रिषिकेष, अगस्त 31 -- श्यामपुर में रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल के परवादून इकाई का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमिला रावत ने कहा कि राज्य के संसाधनों और रोजगारों पर बाहरी लोगों का कब्जा है। जिससे उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए क्षेत्रीय दलों का सशक्त होना बहुत जरूरी है। इसके लिये राज्य में अभियान चलाकर लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। इस दौरान जिले के नए दायित्वधारियों का चयन भी किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ स्व. इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमिला रावत ने कहा कि सिडकुल में भी स्थानीय युवाओं को तवज्जो नहीं दी जाती और उनका शोषण किया जा रहा है। इसके लिये पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीमा ...