रांची, जून 30 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो हूल दिवस के अवसर पर झामुमो रांची जिला समिति की ओर से रांची के कांके रोड स्थित सिदो-कान्हू उद्यान अवस्थित सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और उनको नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय उपस्थित हुए और माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से हम हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करते हैं। हूल दिवस को हम क्रांति दिवस के रूप में भी मनाते हैं। इन योद्धओं के जो संघर्ष और कार्य रहे हैं, उस ऊर्जा से हम ये प्रण लेकर यहां से जाते हैं कि चाहे हम सत्ता में रहें या ना रहें राज्य के...