हजारीबाग, नवम्बर 13 -- केरेडारी, प्रतिनिधि । केरेडारी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर अबुआ एवं पीएम आवास के दर्जनो लाभुकों को बुधवार को गृह प्रवेश कराया गया। बीडीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में पंचायत मुखिया ,पंसस और पंचायत सेवकों के द्वारा गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें लाभुकों को प्रमाण पत्र देकर घरों में प्रवेश कराया गया। इस मौके पर बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि झारखंड निर्माण के 25 वां साल पूरा होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वही संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल से गरीब लोग भी पक्का का मकान में रहने लगे हैं। मौके पर मुखिया दिनेश साव,जितनी देवी,महेश प्रसाद साव,कौशलिया देवी,पार्वती देवी,अशोक राम,हितनारायण साव,झरीलाल महतो,पंचायत सेवक कुमकुम कुमा...