जमशेदपुर, जुलाई 19 -- राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों को जल्द प्रोन्नति मिलेगी। साथ ही जो पद रिक्त रह जाएंगे, उन्हें नई नियुक्तियों से भरा जाएगा। इससे एमजीएम समेत पांचों मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी। मेडिकल एजुकेशन के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि चार स्तरों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया चलाई जाएगी। पहले चरण में रोस्टर के अनुसार नियमित प्रोन्नति दी जाएगी। इसके बाद शेष योग्य शिक्षकों को उनके वर्तमान वेतनमान पर ही प्रोन्नत किया जाएगा। तीसरे चरण में जिला अस्पतालों में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर, पीजी होल्डर और ट्यूटर को असिस्टेंट प्रोफेसर बनाया जाएगा। चौथे चरण में चार साल या उससे अधिक समय से सेवा दे रहे सीनियर रेजिडेंट को प्रोन्नत किया जाएगा। जेपीएससी भी इस संबंध में अपनी प्रक्रिया आरंभ करने जा रही है। ...