अररिया, जून 10 -- बिहार विस चुनाव के मद्देनजर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक वोटर लिस्ट के सतत अद्यतीकरण और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों की ली जानकारी अररिया, संवाददाता आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सीनियर आइएएस अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने डीएम, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और बीएलओ आदि के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। परमान सभागार में हुई बैठक में वोटर लिस्ट के सतत अद्यतीकरण और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा उन्होंने की। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में एसपी अंजनी कुमार के अलावा सभी छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और 150 से अ...