मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फर्जी शिक्षक बहाली मामले में चल रही निगरानी जांच में राज्य के भीतर के बोर्ड-विवि के 72,287 प्रमाणपत्रों का सत्यापन अबतक नहीं हो सका है। सबसे अधिक बिहार बोर्ड के 46,681 प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए लंबित हैं। मदरसा बोर्ड के 5450 प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हुआ है। साल 2006 से 2015 के बीच के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का यह मामला है। हाईकोर्ट के साल 2014 में दिए गए आदेश के आलोक में 2015 से ही शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अंतर्गत साल 2006 से 2015 के बीच के नियोजित शिक्षकों के सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई जा रही है। निगरानी ब्यूरो ने समीक्षा के बाद रिपोर्ट दी है कि जिलों के सहायक जांचकर्ता से रिपोर्ट मिली ...