रांची, अक्टूबर 30 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राजधानी रांची में संचालित रेड क्रॉस ब्लड बैंक में एलाईजा जांच की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन वहां भी शत प्रतिशत रक्त जांच एलाईजा से नहीं होती है। अधिकांश जांच रैपिड किट से की जाती है। इसका खुलासा गुरुवार को औषधि नियंत्रण निदेशालय की टीम की जांच में हुआ है। इसका कारण यह है कि यहां महीना में औसतन 100 युनिट रक्त जमा होता है, जबकि एलाईजा में जांच में जहां केमिकल के खर्च ज्यादा होते हैं, एक साथ जांच के लिए सैंपल भी ज्यादा जमा करना पड़ता है। रैपिड किट से जांच में खर्च कम पड़ता है, साथ ही मिनटों में जांच हो जाती है। एलाईजा जांच में 2 से 3 घंटे का समय लगता है, जबकि ब्लड बैंक में एक स्थाई और दो अस्थाई कर्मचारी हैं। यहां के प्रभारी मेडिकल अफसर एक निजी अस्पताल में भी कार्यरत हैं। यह स्थिति केवल रेडक्रॉस ब्ल...