पटना, मार्च 19 -- राज्य के किसी भी पुल पर बड़े वाहनों का ठहराव नहीं होगा। कोई भी भारी वाहन पुल पर खड़े नहीं होंगे। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलों की सुरक्षा के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। बड़े वाहनों के पुलों पर खड़े होने से पुलों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। लिहाजा, सरकार इस मामले में सख्ती से काम करेगी। भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिहटा में लगने वाले जाम को लेकर अल्पसूचित सवाल के जरिए यह मामला उठाया था। इसी क्रम में कई विधायकों ने कोईलवर पुल पर लगने वाले जाम का मामला भी उठाया। मंत्री ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के साथ वैकल्पिक मार्ग के लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है। एनएच से भी इस संबंध में वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को कहा गया है। इसके अला...