पटना, जुलाई 12 -- राज्य के पुरुष शिक्षकों का भी तबादला होगा। खासकर जिन सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा हो गई है, उन विद्यालयों के पुरुष शिक्षकों का स्वेच्छा के आधार पर स्थानांतरण होगा। दूरी के आधार पर हुए महिला शिक्षकों के स्थानांतरण में जिला आवंटन के बाद भी जिनका विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें अभी इसलिए प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि उनके स्थानांतरण से विद्यालय बंद हो जाएंगे। दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी शिक्षा विभाग में मंथन चल रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बातः हर शनिवार कार्यक्रम में कहा कि राज्य में करीब 80 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण हुआ, लेकिन स्थानांतरण श्रेणी एक से छह के 34 शिक्षक संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों की गलती से छूट गए। ऐसे शिक्ष...