पटना, नवम्बर 4 -- वर्तमान में राज्य में संचालित 53 केंद्रीय विद्यालयों में से 15 के भवन के लिए अपनी जमीन नहीं है। शिक्षा मंत्रालय कई वर्षों से इन केंद्रीय विद्यालयों के लिए राज्य सरकार से जमीन मांग रही है। अब राज्य सरकार ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। जल्द ही इन सभी 15 केंदीय विद्यालयों को जमीन मिल जाएगी। राज्य सरकार केंद्रीय विद्यालय संगठन को एक रुपए की टोकन मनी पर जमीन उपलब्ध कराएगी। जिला प्रशासन की मदद से राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन शिक्षा विभाग को हस्तांतरित होगी। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय को जमीन मिल जाएगी। जमीन उपलब्ध होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन इस पर भवन निर्माण कराएगा। इसके बाद इन स्कूलों में दो शिफ्ट में स्कूल संचालित होंगे। इससे स्कूल के समीप के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के अव...