जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- बालीगुमा स्थित यूपीएचसी (शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) का बुधवार को एनक्वास टीम ने निरीक्षण शुरू किया। यह टीम दो दिनों तक निरीक्षण करेगी। पहले दिन के मूल्यांकन के दौरान वहां सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, यूपीएचसी के हेड डॉ. सुषमा रानी, समन्वयक निशांत सहित वहां के सभी कर्मी मौजूद थे। इसमें अस्पताल के 12 विभागों का मूल्यांकन शुरू किया गया। इन विभागों में ड्रेसिंग रूम और इमरजेंसी, ओपीडी, लैबोरेटरी, फार्मेसी, आउटरिच कार्यक्रम, सामान्य प्रशासन आदि का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस मूल्यांकन के लिए केन्द्र के दो डॉक्टरों की टीम पहुंची है। इस टीम में पटना से डॉ. पंकज मिश्रा और भुज से डॉ. अभिषेक कुमार आए हैं। ये लोग अस्पताल में जांच के अलावा उस क्षेत्र में भी जाएंगे, जहां वे मरीजों, सहियाओं और लाभुकों से मिलेंगे। इसके अलावा य...