लखनऊ, मई 24 -- -इस मॉडल को सबसे पहले नाथ कारिडोर और गोमती उद्गम स्थल पर किया जाएगा अमल -क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों को निर्देश-फिरोजाबाद में स्थित इस पावन धाम का करें भ्रमण लखनऊ, विशेष संवाददाता फिरोजाबाद के करहरा गांव में स्थित सामौर बाबा धाम का पर्यटन विकास पूरे राज्य के लिए मॉडल बन गया है। इसकी वजह यहां की स्वच्छता, संचालन, रख-रखाव, प्रबंधन और पर्यटन आकर्षण है। राज्य सरकार के प्रयास से पर्यटकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। अब विकास का यह मॉडल नाथ कारिडोर बरेली और गोमती उद्गम स्थल पीलीभीत सहित प्रदेश के अन्य स्थलों पर भी देखने को मिलेगा। सामौर बाबा धाम का भ्रमण करने के लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ग्राम करहरा सिरसागंज से पेगू मार्ग पर लगभग तीन किमी दूरी पर स्थित है। ऐसी मान्यता है कि यहां शिव दैवीय शक्त...