हरिद्वार, जून 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार स्थित सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र (एटीसी) में परिवहन विभाग के 112 आरक्षियों के लिए 21 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर शुरू प्रशिक्षण का उद्देश्य परिवहन कर्मियों की कार्यकुशलता, अनुशासन और कानून की समझ को मजबूत करना है। प्रशिक्षण के दौरान आरक्षियों को शारीरिक दक्षता, सड़क सुरक्षा, परिवहन नियमों, एवं विभिन्न अधिनियमों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में आंतरिक (क्लासरूम) सत्र के साथ-साथ बाह्य (मैदानी) प्रशिक्षण भी शामिल रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...