हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने रविवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बैठक की। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कहा कि राज्य के गठन का पूर्ण श्रेय आंदोलनकारी महिलाओं को ज्यादा है। लेकिन 25 वर्षों में भ्रष्टाचार तेजी से पनपा है और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और रोजगार में कमी आई है। संगठन ने मांग की है कि जनप्रतिनिधि पर्वतीय क्षेत्रों के अति दुर्गम क्षेत्रों में विकास करें ताकि पलायन रुके और राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो सके। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा, प्रदेश सचिव रामबाबू मिश्रा, शकील अहमद, दीपक माहेश्वरी, कुंदन बिष्ट और ललित जायसवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...