दरभंगा, सितम्बर 28 -- बहेड़ी। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बेनीपुर विस क्षेत्र सड़कों के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के अनुरूप अब राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक छह घंटे के भीतर पहुंचना संभव हो गया है। ये बातें उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री सड़क अनुरक्षण योजना अंतर्गत नवनिर्मित तीन सड़कों का लोकार्पण करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने पवरा से सिरसिया, बाड़ा से बोरवा और अमता से डुमरिया तक बने नवनिर्मित पथ का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य और समय पर सड़क निर्माण से ही सरकारी योजनाओं का सही लाभ जनता तक पहुंचेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार ने की। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, राम विलास सिंह, संतोष साह...