काशीपुर, जुलाई 30 -- काशीपुर, संवाददाता। केजीसीसीआई के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के प्रमुख सचिव समेत अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर राज्य के औद्योगिक विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और उनके समाधान का आग्रह किया। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन समेत कई विभागों के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औद्योगिक विकास की गति देने वाले विजन को मूर्त रूप देने के लिए एवं राज्य में और अधिक निवेश लाने को अनेक सुझाव दिए। चैंबर ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए औद्योगिक फीडरों से जोड़ने, जनपद ऊधमसि...