भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य के सभी विवि के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एनएसएस के सिलेबस का निर्माण होगा। इसके लिए राजभवन से एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना को निर्देश दिया। इसको लेकर बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार की अध्यक्षता में एक राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार को भी जगह मिली है। उन्हें कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वे सिलेबस तैयार करने वाली टीम का सक्रिय हिस्सा होंगे। इसमें उनके अलावा छह विवि के कार्यक्रम समन्वयक शामिल हैं। सिलेबस निर्माण समिति की पहली बैठक 13 अक्टूबर 2025 को पटना में होगी। डॉ. राहुल ने बताया कि एनईपी 2020 के अनुरूप चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम एवं सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत सत्र : 2023-27, 2024...