रांची, नवम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय अपैरल एंड टेक्सटाइल फेयर (आईएटीएफ) में बने झारखंड पवेलियन का मंगलवार को उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि झारखंड अपनी अनूठी वन संपदा, जीआई-टैग प्राप्त वस्त्रों और पारंपरिक शिल्प के कारण भारत के सबसे बड़े उत्पादकों में स्थान रखता है। दुबई में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से राज्य के अंतरराष्ट्रीय व्यापार, ब्रांडिंग और ई-कॉमर्स नेटवर्क को बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में झारक्राफ्ट की एमडी गरिमा सिंह, जनजातीय कल्याण आयुक्त कुलदीप पोद्दार, जेएसएलपीएस के सीईओ अनन्य मित्तल, उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव प्रणव कुमार पाल और झारक्राफ्ट की कंपनी सचिव स्वाति उपस्थित रहीं। झारखंड पवेलियन में राज्य का तसर खास त...