नैनीताल, नवम्बर 17 -- नैनीताल, संवाददाता। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने सोमवार को जिला अस्पताल बीडी पांडे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए सीएमओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर संतोष जताया। पीडियाट्रिशन की कमी का मुद्दा आने पर आश्वस्त किया कि जल्द इस पद को भरा जाएगा। बताया कि महानिदेशक पद का कार्यभार संभालने के बाद अब तक 88 विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनाती की जा चुकी है, जबकि 16 और विशेषज्ञ जल्द नियुक्त किए जाएंगे। डॉ. टम्टा ने कहा कि एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टरों के तुरंत पीजी में चले जाने से विशेषज्ञों की कमी उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए नई पॉलिसी तैयार की जा रह...