रांची, जनवरी 27 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड के वकीलों का सत्यापन का काम जल्द पूरा करने का निर्देश बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने दिया है। सत्यापन का काम पूरा नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नाराजगी जतायी है और कहा है कि सत्यापन की प्रक्रिया अनंत काल के लिए नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया को जल्द सत्यापन पूरा कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने झारखंड समेत सभी राज्यों के बार कौंसिल को पत्र लिखा है। झारखंड में आठ साल में मात्र 27 फीसदी वकीलों का ही सत्यापन हुआ है। राज्य में करीब 40 हजार वकील हैं। इनमें 16,500 ने सत्यापन का फॉर्म लिया था। इनमें 11009 हजार का सत्यापन हुआ है। 6500 ने फॉर्म लेने के बाद जमा नहीं किया है। आवेदन करनेवाले शेष अधिवक्ताओं का मामला देश के विभिन्न विश्वविद्यालय...