सहारनपुर, नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के तत्वावधान में बागपत जिले के बूढ़पुर में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहारनपुर की 15 सदस्यीय जिला टीम का चयन कर लिया गया है। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार गुप्ता की मौजूदगी में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पर जिला कुश्ती प्रशिक्षक आदेश कुमार द्वारा बुधवार को तीन सदस्यीय महिला टीम का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों में लक्की (53 किग्रा), साक्षी (59 किग्रा) और रिया खैवाल (76 किग्रा) शामिल हैं। इससे पूर्व 8 नवंबर को 12 सदस्यीय पुरुष टीम का चयन किया गया था। इनमें फ्री स्टाइल वर्ग में नितिन (57 किग्रा), साहिल (61 किग्रा), गुलाम मुस्तफा (65 किग्रा), अभिषेक (70 किग्रा), मोहम्मद आशाद (74 किग्रा),...