सहारनपुर, अगस्त 18 -- सहारनपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर कुराश प्रतियोगिता में गाजियाबाद और सहारनपुर के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ अधिवक्ता पुण्य गर्ग, इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार तथा उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने किया। महासचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश टीम में किया गया है, जो आगामी 10 से 12 सितम्बर को रायपुर (छत्तीसगढ़) में होने वाली सब-जूनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर टूर्नामेंट डायरेक्टर किरण, तकनीकी चेयरमैन मंजू नैयाल, वाइ...