सहारनपुर, अगस्त 18 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर कुराश प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। सहारनपुर ने दमदार खेल के साथ दूसरा, जबकि वाराणसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन 10 से 12 सितंबर तक रायपुर में होने वाली राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहां वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, समाजसेवी आरके शर्मा व अमित चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान मोहित शर्मा, किरण, मंजू, अंतरिक्ष, ध्रुवेश, राघव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...