पटना, जून 8 -- बिहार में लगभग नौ सौ किलोमीटर राजकीय उच्च पथों को कम से कम दो लेन चौड़ा किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। सरकार की कोशिश है कि इनमें से कुछ सड़कों को फोर लेन के रूप में भी विकसित किया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार को जल्द ही एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। एक आकलन के अनुसार स्टेट हाईवे को चौड़ा करने में कम-से-कम 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2005 में राज्य में मात्र 14 हजार 468 किलोमीटर सड़क थी। इस वर्ष यह बढ़कर 26 हजार 81 किलोमीटर हो गई है। इसमें से 6147 किलोमीटर नेशनल हाईवे है, जबकि 3638 किलोमीर स्टेट हाईवे तो 16 हजार 296 किलोमीटर एमडीआर (वृहद जिला पथ) है। सड़कों के निर्माण होने के कारण ही राज्य के किसी भी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचने की योजना को 2016...