पटना, फरवरी 21 -- राज्य की 808 शाखा डाकघर में सालों भर कोई काम नहीं हुआ। ना तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुला और ना ही एक रुपये का लेनदेन हुआ। इन सभी शाखा डाकघरों को चिह्नित कर लिया गया है। चिह्नित करके सभी बीओ (ब्लॉक ऑफिसर) को नोटिस जारी की गई है। सबसे ज्यादा सीवान डिवीजन के 107 बीओ इसमें शामिल हैं। सीवान डिवीजन की 107 शाखा डाकघर में कोई काम नहीं हुआ है। बता दें कि राज्य भर में डाकघर के 24 डिवीजन हैं, इसमें से समस्तीपुर को छोड़ कर सभी डिवीजन की शाखा डाकघर की एक जैसी स्थिति है। सबसे कम पटना डिवीजन और कटिहार डिवीजन की शाखा डाकघर की है। इन दोनों जगह की तीन-तीन शाखा डाकघर में कोई काम नहीं हुआ है। समीक्षा के दौरान पकड़ में आये ये शाखा डाकघर को नोटिस देकर एक महीने में लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया है। लाखों की आबादी को योजना लाभ लेने ...