मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सूबे की 45 विधान सभा सीटों पर अब तक एक भी महिला नहीं चुनी गई हैं। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जिले में ही ऐसी सीटें सबसे अधिक हैं। मुजफ्फरपुर की 11 में से 8 सीटों पर एक भी महिला नहीं जीती है। दरभंगा और समस्तीपुर में भी 8 सीटों से अब तक किसी महिला को विधान सभा की दहलीज तक जाने का मौका नहीं मिला है। राष्ट्रीय दलों ने टिकट देने में अनदेखी की तो निर्दलीय भी इन महिलाओं ने किस्मत आजमाई। लेकिन, संघर्ष के बाद भी जीत हासिल नहीं हुई। बिहार में वोटिंग में भले ही महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, मगर आज भी टिकट मिलने के मामले में वे पीछे हैं। सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी नहीं मिल पाता टिकट: राजनीति की जानकार डॉ.तारण राय, डॉ. पूनम सिंह समेत अन्य महिलाएं कहती हैं कि सभी दलों में महिला मोर्चा ...