गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत कई आयोजन प्रस्तावित हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के क्रम में 11 नवंबर को रन फॉर झारखंड सामूहिक दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी दिनेश यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल क्षेत्र के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारियों का विभाजन किया गया। कार्यक्रम को भव्यता और पूरे उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम ने बताया कि यह सामूहिक दौड़ सुबह सात बजे जिला समाहरणालय के पास अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा पार्क से प्रारंभ होकर नगर भवन स्थित शहीद नीलांबर-पीतांबर पार्क तक आयोजित की जा...