टिहरी, नवम्बर 2 -- राज्य स्थापना की 25 वर्ष की उपलब्धियां और आगामी 25 वर्षों की अपेक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जीआईसी चंबा में सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और छात्रों ने राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए विचार रखे। चंबा इंटर कॉलेज में आयोजित सेमिनार का प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी ने शुभारंभ किया। कहा कि 25 साल में राज्य को कई उपलब्धि हासिल की है, कई चुनौतियों को पार करना बाकी है। ब्लॉक समन्वयक आनंदमणि पैन्यूली ने शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन और महिला सशक्तिकरण पर विचार साझा किए। उन्होंने जिला मुख्यालय पर एम्स जैसा अस्पताल की स्थापना करने की अपेक्षा की। पूर्व सैनिक संगठन के इंद्र सिंह नेगी ने कहा कि तकनीकी का सदुपयोग और खेल के क्षेत्र में करियर बनाने की संभावना को लेकर प्रत्येक युवा को जा...