लोहरदगा, सितम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।झामुमो गठबंधन सरकार के रवैए के विरोध में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा के प्रखंड कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कुडू में धरने में पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार गूंगी और बहरी बन गई है। यह सरकार भ्रष्ट है। आदिवासियों के मसीहा रहे दिवंगत नेता सूर्या हांसदा ने संथाल में निःशुल्क शिक्षा और सामाजिक कार्यों से गरीबों और वंचितों को नई दिशा दी थी। आवासीय विद्यालय चलाकर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम करते थे। सेवा के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान रहा है। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि बीते 10 अगस्त को देवघर में गिरफ्तारी के बाद फर्जी मुठभेड़ के तहत उनकी हत्या की गई। यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है। सरकार को इसकी सीबीआई जांच करानी चाहिए...