पटना, मई 20 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के एनएमसीएच में मरीज की उंगलियां कुतरे जाने पर सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को एक्स पर तेजस्वी ने लिखा कि एनएमसीएच में भर्ती दिव्यांग मरीज रात के समय गहरी नींद में थे, उनके पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था, लेकिन किसी पर अब तक कारवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री अपने आप को भाजपा और आरएसएस की ओर से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार मानकर खुश हैं। यह भी दावा किया कि हमने जो 17 माह के कार्यकाल में दिन-रात मेहनत कर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया, मौजूदा मंत्री ने उसे फिर से बदहाल कर दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग फिर से दुर्गति पथ पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो विभाग अपने अस्पतालों में साफ-सफाई और सुरक्ष...