पटना, मई 31 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को सहकारी समितियों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है। शनिवार को विभागीय योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिये। मंत्री ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, पैक्सों का व्यावसायिक विविधिकरण, सहकारी बैकों का विस्तार, गया जी में सहकारिता महाविद्यालय, पैक्सों में आमसभा का आयोजन, गेहूं खरीद आदि की समीक्षा की। उन्होंने पैक्स कंपयूटराइजेशन कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि पांच जून को सभी सहकारी समितियों में पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में जिन जिलों में सहकारी बैंक नहीं हैं, वहां बैंक शाखा खोलने पर चर्चा की गई। इसके लिए बैंकों की आमसभा आयोजित कर बैंकों के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार किया ...