पटना, मई 12 -- प्रदेश कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों से आवेदन लेगी। इसके लिए कांग्रेस ने स्कैन कोड के माध्यम से डिजिटल फॉर्म भरने की व्यवस्था की है। सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए डिजिटल फॉर्म का स्कैन कोड पोस्टर जारी किया। मौके पर प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि विधानसभा की सभी 243 सीटों पर आवेदन लिए जाएंगे, लेकिन इंडिया गठबंधन के तहत जो सीट कांग्रेस के हिस्से आएगी, अंतिम रूप से उसी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होगी। टिकट वितरण में पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था की गई है। टिकट पाने के लिए किसी नेता के पीछे भागने की जरूरत नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चाहे वे हों या प...