देहरादून, सितम्बर 24 -- सहकारिता मंत्री ने प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन की बैठक में दिए निर्देश पीसीयू से जुड़े अफसरों को 100 दिन के भीतर देना होगा पॉजिटिव रिजल्ट देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड की सभी सहकारी समितियों का डाटा बेस तैयार होगा। बुधवार को प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन की बैठक में सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। 100 दिन के भीतर पॉजिटिव रिजल्ट सामने लाने पर जोर दिया। सहकारिता मंत्री ने बैठक से पहले यूसीएफ परिसर में उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के नए मुख्यालय कार्यालय का उद्घाटन किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिजनेस डेवलपमेंट प्लान पर विशेष फोकस किया जाए। इसका लाभ सीधे सहकारी संस्थाओं तक सुनिश्चित किया जाए। सहकारी शिक्षा निधि का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। अधिकारियों, कर्मचारियों के ल...