रांची, जुलाई 14 -- रांची, संवाददाता। राज्य की सभी 4345 ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन शिविर लगाया जाएगा। अब तक 768 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा चुके हैं। वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर एक जुलाई से ये शिविर लगाए जा रहे हैं, जो 30 सितंबर तक आयोजित होंगे। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने सोमवार को एसएलबीसी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़कर शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करना है। शिविर के दौरान प्रमुख कार्यों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत नए बैंक खाते खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन, अटल पेंशन योजना में पंजीकरण और सभ...