पटना, सितम्बर 11 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। गुरुवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि अन्य शहरों की कौन कहे, राजधानी पटना में भी अपराधी बेखौफ होकर खौफनाक हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। राज्य की विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार इस वर्ष जनवरी से जून के बीच बिहार में 1,379 हत्या हुई है। इसमें पटना में 116 हत्याएं हुई हैं। इन घटनाओं से साफ है कि अपराधियों के सामने पुलिस-प्रशासन पंगु बन चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...