देहरादून, नवम्बर 8 -- प्रदेश की 25 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी सेवादल और श्री पृथ्वीनाथ मन्दिर सेवादल के साथ ही विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्री पृथ्वीनाथ मन्दिर में देर सायं दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिगंबर दिनेश पुरी ने अवगत करवाया कि सायं कालीन आरती राज्य के आंदोलनकारियों के साथ ही अमर शहीदों व प्रदेश में आई दैवीय आपदा के प्रभावितों को समर्पित रही। शहीदों व दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। भक्त जनों ने दीप प्रज्वलित कर 11 बार गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप कर शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना और प्रदेश की समृद्धि की प्रार्थना की। मौके पर चित्रगुप्त सेवादल के विवेक श्रीवास्तव, पृथ्वीनाथ सेवादल से नवीन गुप्ता, अग्...