गढ़वा, नवम्बर 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में हेमंत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कुछ दिनों पूर्व चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ा दिया गया था। उसे लेकर जारी चरणबद्ध आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई एवं व्यवस्था में सुधार की मांग किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने किया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था फेल हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में कमीशनखोरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सरकारी अस्पताल में लूट के कारोबार के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है।...