पटना, अगस्त 29 -- राज्य की जन वितरण दुकानों का नियमित सघन निरीक्षण होगा। इस दौरान गड़बड़ी सामने आने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसको लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है। इसी के तहत 29 अगस्त को जीरो ऑफिस डे घोषित करते हुए राज्य की 3617 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया गया। विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई है। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को कहा है कि इन दुकानों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कराएं, ताकि पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न समय मिलना सुनिश्चित हो सके। राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान के तहत 29 अगस्त को आपूर्...