रांची, अक्टूबर 11 -- रांची। संवाददाता झारखंड सरकार अब राज्य की हर पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य की प्रत्येक पंचायत में जल्द ही हेल्थ कॉटेज खोला जाएगा। जहां ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज, जांच और परामर्श की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी l स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां दर्द था, अब वहीं होगी राहत। स्वस्थ झारखंड, सशक्त झारखंड यही मेरा सपना और यही हमारी सरकार का प्रण है। उन्होंने बताया कि हेल्थ कॉटेज योजना के तहत हर पंचायत में प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे, ताकि किसी भी ग्रामीण को अब छोटे-मोटे इलाज या जांच के लिए शहरों की ओर न भागना पड़े। ओडिशा दौरे में हेल्थ कॉटेज से हुए प्रभावित ओडिशा दौरे के दौरान मंत्री डॉ अंसारी ने ...