रिषिकेष, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून प्रशासन ने राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान को कार्यक्रम आयोजित किया। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश और डोईवाला के कुल 545 आंदोलनकारियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य की 25वीं वर्षगांठ का यह मौका समीक्षा का है। यह कहना बेमानी है कि 25 वर्षों में उत्तराखंड में कुछ नहीं हुआ। सड़क, रेल और हवाई सेवाओं का व्यापक विस्तार हुआ है। शनिवार को श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र ने कार्यक्रम में राज्य आंदोलन के दौरान खुद के साथ हुई घटनाओं को भी साझा किया। राज्य आंदोलन में शहादत देने वाले बलिदानियों को उन्होंने श्रद्धाजंलि भी दी। आंदोलनकारियों से आह्वान किया कि वह जनप्रतिनिधि का चुनाव उसके सार्वजनिक आचरण और ...