सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गुमला जिला की नन्हीं बेटी नैना जब बुधवार की रात रामरेखा महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने पहुंची तो पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा था। अपने मासूम चेहरे के साथ नैना ने आदिवासी संस्कृति के अनुरुप झुमते हुए जब नागपुरी गीत प्रस्तुत किया तो सभी लोग मुग्ध हो गए। नैना की प्रस्तुति राज्य के जीवंत संस्कृति का उदाहरण था। नैना की प्रस्तुति पर डीसी कंचन सिंह भी खुद को रोक नहीं पाई और मंच पर जाकर नैना को गोद में उठाकर उसे आर्शीवाद दिया। डीसी ने कहा कि नैना की प्रस्तुति ने साबित कर दिया है कि राज्य के माटी में संगीत, नृत्य, संस्कार और सृजन की अग्नि अब भी प्रजवल्लित है। रामरेखा महोत्सव के प्रबंधन की जिम्मेवारी डीसी कंचन सिंह ने डीडीसी दीपांकर चौधरी को दी थी। डीडीसी ने इस जिम्मेवार को बखूबी अंजाम देते...