रिषिकेष, नवम्बर 7 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी आयोजित की। कार्यकर्ताओं ने राज्य की खुशहाली एवं विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में 25 वर्षों में उत्तराखंड ने क्या खोया और क्या पाया विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। वरिष्ठ कांग्रेसी और राज्य आंदोलनकारियों ने अपने अपने विचार रखे। ततपश्चात राज्य की खुशहाली एवं विकास के लिए निरंतर प्रयास करने के संकल्प को लेते हुए कांग्रेस भवन में मौजूद समस्त कांग्रेसजनों ने शपथ ली। वरिष्ठ कांग्रेसी मदनमोहन शर्मा ने कहा कि नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड राज्य की खुशहाली एवं हाल ही में राज्य में आई आपदाओं के कारण जा...