रांची, जुलाई 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की प्रसार शिक्षा परिषद् की 39वीं बैठक बुधवार को कुलपति डॉ एससी दुबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें गत वर्ष की प्रसार शिक्षा उपलब्धियों की समीक्षा हुई, साथ ही नए वर्ष की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया। कुलपति ने कहा कि राज्य के कृषि परिदृश्य और किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में अनुकूल बदलाव लाने के लिए जिलास्तर पर कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के वैज्ञानिक महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्हीं के माध्यम से विश्वविद्यालय की शोध उपलब्धियां और अनुशंसाएं धरातल पर पहुंच रही हैं और किसानों की उत्पादकता और आय में वृद्धि हो रही है। कुलपति ने केवीके के वैज्ञानिकों को सलाह दी कि अपने केंद्रों में कर्मियों की कमी के मद्देनजर उतना ही काम लें, जितना गुणवत्ता के साथ कर...