भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य की काराओं के बंदी कक्षों में रात्रि सुविधाएं बढ़ेंगी। अभी तमाम कक्षों में शौचालयों की संख्या बढ़ाकर दो की जाएगी। अभी रात में एक शौचालय ही पूरा बंदी कक्ष के कैदी उपयोग करते हैं। गृह विभाग (कारा निरीक्षणालय) ने इसके लिए भवन निर्माण विभाग को संभावना तलाशने का जिम्मा दिया है। दरअसल, पिछले दिनों बिहार विधानसभा की कारा सुधार समिति ने राज्य के कई जिलों में अध्ययन यात्रा की थी। इस क्रम में कुछ जेलों का भी निरीक्षण किया गया था और कैदियों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी बताई थी। कई कैदियों ने रात में एक शौचालय होने से समस्या बताई थी। कैदियों ने बताया था कि शाम पांच बजे सभी को बंदी कक्ष में बंद कर दिया जाता है और सुबह पांच बजे कक्ष से बाहर निकाला जाता है। इस 12 घंटे में एक शौचालय होने से दिक्कत होती है।...