मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता राज्य की एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में नवजातों के ठीक होने की संख्या 19 प्रतिशत बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने 35 सदर अस्पताल में चलने वाली एसएनसीयू की वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक की रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार राज्य की एसएनसीयू में नवजातों के डिस्चार्ज होने की संख्या वर्ष 2020-21 में 67 फीसदी थी जो वर्ष 2024-25 बढ़कर 86 फीसदी हो गई है। इसके अलावा मरीजों के लामा होने की संख्या में भी कमी आई है। वर्ष 2020-21 में राज्य की एसएनसीयू में सात प्रतिशत मरीज इलाज से असंतुष्ट होकर बिना बताए चले जाते थे। वर्ष 2024-25 में यह संख्या घटकर महज चार फीसदी रह गई है। मुजफ्फरपुर में वर्ष 2024-25 में एसएनसीयू से 85 फीसदी बच्चे डिस्चार्ज हुए हैं। सीवान से सबसे ज्यादा बच्चे हुए डिस्चार्ज स्वास्थ्य ...