पटना, मार्च 6 -- उद्योग विभाग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसमएई इकाइयों को प्रशिक्षण देगा। इसके लिए विभाग ने कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता किया है। विभाग सभागार में गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते के तहत राज्य की करीब एक लाख एमएसएमई इकाइयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत खुलने वाली इकाइयां भी शामिल हैं। हस्ताक्षर समारोह में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद, सहायक उद्योग निदेशक निशा कुमार आदि मौजूद रहे। विभाग ने आरएएमपी (रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएसई कार्यक्रम) के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए यह पहल की है। इसके लिए बिहार के पांच प्रोजेक्ट को 135 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार और विश्व बैंक...