पटना, जून 6 -- राज्य की एक चौथाई ग्रामीण सड़कों की स्थिति खराब है। ये वैसी सड़कें हैं, जो अभी पांच साल की मरम्मत अवधि में है और संवेदकों को इसे हर हाल में बेहतर बनाए रखना था। ग्रामीण कार्य विभाग ने इन सड़कों को 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने को कहा है। इसके बाद विभाग इन सड़कों की जांच कराएगा। सड़कें बेहतर नहीं होने पर न केवल संवेदक बल्कि इंजीनियरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अभी 60 हजार किमी से अधिक सड़कें पांच साल की मरम्मत अवधि में है। निर्माण के समय ही तय था कि संवेदकों को इन सड़कों को पांच साल तक बेहतर बनाए रखना है। इसके लिए सरकार की ओर से समय-समय पर राशि भी जारी की जाती है। इसकी निगरानी इंजीनियरों को करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इंजीनियरों की मिलीभगत से संवेदक मरम्मत क...