देहरादून, मई 2 -- सेतु आयोग और उद्योग विभाग ने मसूरी में शुक्रवार को राज्य की प्रस्तावित इलेक्ट्रिकल व्हीकल नीति का मसौदा प्रस्तुत किया। मसूरी में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम)द्वारा विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) विषय पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। चर्चा में ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता और प्रोत्साहन योजनाओं जैसे अहम विषय शामिल रहे। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने नीति के मसौदे पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और राज्य में हो रहे प्रयासों की सराहना की। दिए गए सुझावों को और अन्य हितधारकों से चर्चा उपरांत राज्य की ईवी नीति शीघ्र तैयार की जाएगी, जिस पर सेतु आयोग और उद्योग विभाग प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी विशेष अतिथि ...