रामनगर, नवम्बर 3 -- रामनगर। राज्य निर्माण आंदोलनकारी व सेनानी मंच ने पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी, पहाड़ की परेशानी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार के माध्यम से सोमवार को सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया कि 42 से अधिक आंदोलनकारियों की शहादत के बाद राज्य अस्तित्व में आया। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य की अवधारणा से जुड़े सवाल आज भी हल नहीं हो पाए हैं। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी मंच के संयोजक चंद्रशेखर जोशी, प्रभात ध्यानी, पुष्कर दुर्गापाल, इंद्र सिंह मनराल, शेर सिंह लटवाल, योगेश सती, आसिफ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...